सुलतानपुर: अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है. कांग्रेस का प्यादा कहे जाने पर वर्तिका सिंह ने केंद्रीय मंत्री को साक्ष्यों के जरिए इसे साबित करने की चुनौती दी है. वर्तिका ने कहा कि उन्होंने प्रियंका गांधी के बच्चे को शूटिंग सिखाई है पर वह कांग्रेस का प्यादा नहीं हैं.
शहर के बढ़ैयावीर स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा के आवास पर पहुंची वर्तिका ने पत्रकारों से वार्ता की. सुलतानपुर के सेंट्रल स्कूल की छात्रा रहीं वर्तिका सिंह का कहना है कि उन्होंने प्रियंका गांधी के बच्चे को शूटिंग सिखाई है. वर्तिका ने कहा कि अमेठी और सुलतानपुर में आयोजित अपराजिता कार्यक्रम में उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के गोरखपुर के कार्यक्रम में वह अतिथि के तौर पर आमंत्रित की गई.