सुलतानपुर:समाज सेवी संगठन आजाद सेवा समिति के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री व फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जीएसटी पर भी मोदी सरकार के पास हर सवाल का एक ही जवाब है, अनुच्छेद 370. मोदी सरकार को अनुच्छेद 370 से आगे बढ़कर मंथन करने का परामर्श देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने जमकर जुबानी हमला किया.
जिला मुख्यालय की तिकोनिया पार्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री बेहद आक्रामक नजर आए. उन्होंने नागरिकता कानून समेत तमाम मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा. नोटबंदी पर सरकार के निर्णय पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस समय मोदी सरकार के पास हर सवाल का एक जवाब है, अनुच्छेद 370.