उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शत्रुघ्न सिन्हा का सरकार पर प्रहार, बोले- बीजेपी के पास हर सवाल का जवाब अनुच्छेद 370 - आजाद सेवा समिति

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में समाज सेवी संगठन आजाद सेवा समिति के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

etv bharat
शत्रुघ्न सिन्हा .

By

Published : Dec 14, 2019, 7:55 PM IST

सुलतानपुर:समाज सेवी संगठन आजाद सेवा समिति के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री व फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जीएसटी पर भी मोदी सरकार के पास हर सवाल का एक ही जवाब है, अनुच्छेद 370. मोदी सरकार को अनुच्छेद 370 से आगे बढ़कर मंथन करने का परामर्श देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने जमकर जुबानी हमला किया.

शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना.


जिला मुख्यालय की तिकोनिया पार्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री बेहद आक्रामक नजर आए. उन्होंने नागरिकता कानून समेत तमाम मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा. नोटबंदी पर सरकार के निर्णय पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस समय मोदी सरकार के पास हर सवाल का एक जवाब है, अनुच्छेद 370.

ये भी पढ़ें-देशभर से CAB और NRC के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी को वन मैन शो और अमित शाह को टू मैन आर्मी के शब्दों से संबोधित किया. उन्होंने कहा बेरोजगारी क्यों बढ़ रही है, इसका जवाब अनुच्छेद 370. महंगाई से लोग परेशान हैं, प्याज के भाव बढ़ रहे हैं, हमने एनआरसी कर दिया, जीएसटी कर दिया. सारे सवालों का जवाब अनुच्छेद 370 ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details