सुलतानपुर: जनपद के अखंडनगर थानाक्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय स्थित बासूपुर गांव के पास सपा नेता की स्कार्पियो कार की बाइक की टक्कर हो गई. इसमें आजमगढ़ और अंबेडकर नगर जिले के तीन लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 5 को मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर रेफर किया गया है. डीएम एसपी मौके पर पहुंचे हैं.
Accident In Sultanpur:सपा नेता की कार से कई बाइकें टकराईं, तीन की मौत, सात घायल - सपा नेता राम सूरत की गाड़ी का एक्सीडेंट
सुलतानपुर में सपा नेता की कार में तेज रफ्तार बाइक की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए.
सुलतानपुर में सपा नेता की कार में तेज रफ्तार बाइक की भिड़ंत
जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने बतााय कि वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है. सात घायलों को अंबेडकर नगर हॉस्पिटल भेजा गया है. घायलों के उपचार के लिए एसडीएम राजस्व टीम को लगाया गया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:Kanpur News : जबरन युवती को कार में खींच रहे थे लोग, राहगीरों के विरोध किया तो चले पत्थर