सुलतानपुर: दूसरे यातायात महीने के शुभारंभ पर मुख्य विकास अधिकारी के आगे ही पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा बेहद हतोत्साहित दिखे. कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे बगल में ही लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जरूरत है स्वयं से संकल्प लेने की. स्वयं से इसकी शुरुआत करने की, तभी यातायात महीने की सार्थकता साबित हो सकेगी.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य गेट पर द्वितीय यातायात सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सोमवार को प्रदेश भर में द्वितीय यातायात सप्ताह मनाया गया. इस मौके पर समाजसेवी सरदार बलदेव सिंह और व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविंद्र त्रिपाठी ने ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुकता बढ़ाने पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वयं में सुधार की जरुरत है, तभी समाज में सुधार आएगा और यातायात नियम का अनुपालन हो सकेगा.
अतुल वत्स, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर ने कहा कि कुछ सिविक सेंस होती है. नागरिकों में वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करने से वह सिविक सेंस झलकना चाहिए. यही यातायात नियम की सार्थकता होगी.