सुलतानपुर: खूनी संघर्ष में हुई हिंसा के मामले में दूसरे घायल राम किशोर उर्फ ननकऊ यादव ने लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. शव पत्रिका आवास रवनिया पश्चिम लाया गया, जहां पर आक्रोशित महिलाएं सड़क पर बैठ गईं. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने खाकी के सामने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए.
पूरा मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के रवनिया पश्चिम गांव से जुड़ा हुआ है. यहां मार्च के पहले पखवाड़े में दो जातियों के बीच भीषण संघर्ष हुआ था. इसमें हीरालाल यादव को मौके पर गोली मारी गई थी. इलाज के दौरान हीरालाल की लखनऊ में मौत हो गई थी. दूसरे गंभीर रूप से घायल रामकिशोर यादव की भी लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई. रामकिशोर का शव उनके पैतृक आवास पहुंचा, जहां पर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए. क्षेत्राधिकारी विजय मल सिंह यादव के सामने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगे. लंबी मान-मनौवल के बाद परिजन दाह संस्कार को राजी हुए.