उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...और जब सीएम योगी की कुर्सी साफ करने लगे एसडीएम रामजी लाल - पूर्वांचल एक्सप्रेस वे

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे पर एक अजब वाकया देखने को मिला. यहां मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की समीक्षा करने आए योगी आदित्यनाथ के बैठने के स्थान को वीवीआईपी ड्यूटी में लगे एसडीएम सदर रामजी लाल अपने रुमाल से साफ करते दिखे.

etv bharat
योगी की कुर्सी साफ करने लगे एसडीएम रामजी लाल

By

Published : Feb 11, 2020, 8:30 PM IST

सुलतानपुर: अधिकारियों में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को लेकर दहशत है. इस कारण किसी भी मौके पर अधिकारी कोई चूक कर कार्रवाई का दंश नहीं झेलना चाहते. मंगलवार को जिले के हलियापुर में ऐसा ही दृश्य देखने को मिला. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उनके हेलीकाप्टर से उड़ी धूल से वह कुर्सी गंदी हो गई जिसपर कुछ समय के बाद मुख्यमंत्री को बैठना था. फिर क्या था आनन-फानन में एसडीएम सदर ने जेब से सफेद रूमाल निकाला और सफाई में जुट गए.

योगी की कुर्सी साफ करने लगे एसडीएम रामजी लाल.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जिले के हलियापुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद था. डीएम सी. इंदुमति और एसपी शिवहरि मीणा के साथ सभी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी चौकन्ने थे. वाराणसी से पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री तय समय के अनुसार सुलतानपुर पहुंचे. हलियापुर में जिस जगह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ एक्सप्रेस वे की समीक्षा करने वाले थे, उससे कुछ ही दूरी पर उनका हेलीपैड बनाया गया था.

उनका हेलीकाप्टर जब लैंड किया तो जमकर धूल उड़ी. धूल से वह स्थान भी गंदा हो गया जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठकर बैठक लेने वाले थे. जैसे ही वीवीआईपी ड्यूटी में लगे एसडीएम सदर रामजी लाल को इसकी खबर मिली तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में एसडीएम ने जेब से रूमाल निकाला और मेज, कुर्सी और बोतल को रगड़-रगड़ कर साफ करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details