सुलतानपुर: प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए अधिकारी दिन-रात व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से पूरे देश और प्रदेश में संकट गहराता जा रहा है. संक्रमण का फैलाव कम हो इसके लिए अधिकारी शहर, कस्बों और गांवों में जाकर लॉकडाउन की हकीकत का जायजा ले रहे हैं.
लंभुआ तहसील क्षेत्र में लॉक डाउन का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम. पुलिसकर्मियों को SDM ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मंगलवार को उपजिलाधिकारी लंभुआ विधेश कुमार, तहसीलदार जितेंद्र गौतम सहित क्षेत्राधिकारी विजयमल सिंह यादव ने तहसील क्षेत्र के कई कस्बों में लॉकडाउन का निरीक्षण किया. प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित कर कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में थाना क्षेत्र में तत्परता से जुटे रहें.
कोरोना से जंग जीतने के लिए घर में रहें नागरिक-SDM
एसडीएम ने कहा लॉक डाउन में तहसीलवार और थानावार रोजाना समीक्षा की जाएगी. इस दौरान अगर कोई दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो उनकी दुकानों को तुरंत बंद करवा दिया जाएगा, चाहे वह मेडिकल स्टोर ही क्यों न हो. उन्होंने किराना की दुकानों में आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने क्षेत्र की जनता से घर में रहकर वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए निवेदन किया है.