दिल्ली से आए यात्रियों की सुलतानपुर स्टेशन पर हुई स्क्रीनिंग, कई संस्थाओं ने बांटे लंच पैकेट - कोरोना वायरस
लॉकडाउन की घोषणा के बाद पांचवे दिन रविवार को लोग सुलतानपुर जिले पहुंचे. जहां लोगों की लाइन लगाकर बस स्टेशन पर स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान जिलाधिकारी समेत प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे.
सुलतानपुर: नोएडा और गाजियाबाद से सटे दिल्ली के इलाकों से बड़े पैमाने पर रोडवेज के जरिए कई मुसाफिर रविवार को सुलतानपुर पहुंचे. शनिवार रात से ही इनके पहुंचने का सिलसिला रविवार की दोपहर तक चलता रहा. इस दौरान रैन बसेरे में इनके ठहराव का प्रबंध किया गया. स्वास्थ्य कर्मियों को लगाकर सभी की स्क्रीनिंग कराई गई. बुखार समेत अन्य स्वास्थ्य परीक्षण की कार्रवाई की गई. साथ ही इनके नाम और पते पंजीकृत किए गए, जिससे भविष्य में होने वाली समस्या पर स्क्रीनिंग की जा सके. इस दौरान राजपूताना फाउंडेशन और लीगल प्रोफेसर क्लब की तरफ से लंच पैकेट की वितरण व्यवस्था आयोजित की गई.
राजपूताना फाउंडेशन के अध्यक्ष और अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने बताया कि कि लीगल प्रोफेसर क्लब और राजपूताना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके तहत 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान बस स्टेशन पहुंचे यात्रियों को लंच पैकेट वितरण कराए जा रहे हैं. इनके भोजन और जलपान की व्यवस्था कराई जा रही है. इसमें तहरी, खाना और पानी शामिल है.
रोडवेज स्टेशन पर स्क्रीन के दौरान पहुंचीं जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने रोडवेज बसों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था की जांच पड़ताल की. अधिकारियों से पूछताछ करते हुए उन्होंने मुसाफिरों को जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंचाने के दिशा-निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-यूपी में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 61