उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियम अपनाएं, चलती रहेगी जिंदगी की गाड़ी - rally on traffic month

उत्तर प्रदेश के जिले सुल्तानपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं ने लोगों को जागरूक किया. उन्होंने रैली निकाली औऱ वाहन चालकों को रोककर ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया.

जागरूक करते विद्यार्थी
जागरूक करते विद्यार्थी

By

Published : Nov 21, 2020, 1:01 PM IST

सुल्तानपुर : जिले में शुक्रवार को स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. यातायात माह के तहत निकली इस रैली में बच्चों ने रास्ते में स्कूटर, बाइक व कार चालकों आदि को रोककर यातायात नियम बताए. इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया. लोगों को समझाया कि दो या चार पहिए की गाड़ी ही नहीं, जिंदगी की गाड़ी के लिए भी ट्रैफिक नियम का पालन जरूरी है.

बैनर-पोस्टर से भी समझाया
विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राएं यातायात विभाग की अगवानी में सड़कों पर उतरे. वह बैनर-पोस्टर लिए हुए थे. राह में चलते हुए यातायात स्लोगन से लोगों को अवगत कराया. मकसद था यातायात नियमों को अपनाते हुए हादसों को नियंत्रित किया जा सके. इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को नियम पालन के लिए समझाया गया.

सड़क दुर्घटना रोकने का प्रयास
क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में रैली का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में गोपाल पब्लिक स्कूल और एआरटीओ प्रवर्तन दल के लोग शामिल रहे. कार्यक्रम में लोगों से भी राय-मशवरा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details