सुलतानपुर:जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में शिक्षक अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. वहीं शिक्षा व्यवस्था विद्यालयों में ठप हो गई है. इसकी वजह से अधिकारी शिक्षकों पर कार्रवाई का मन बना रहे हैं.
सुलतानपुर: गुरु जी आंदोलन पर, बंद हुए शिक्षा मंदिर
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में विभिन्न मांगों को लेकर प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के आंदोलन पर जाने से विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य ठप हो गया. इसकी वजह से अधिकारी शिक्षकों पर कार्रवाई का मन बना रहे हैं.
धरने पर बैठे शिक्षक
क्या है पूरा मामला-
- जिला बेसिक शिक्षा विभाग में इन दिनों गुरु जी हड़ताल पर बैठे हुए हैं.
- हड़ताल कीवजह से शिक्षण व्यवस्था ठप हो गई है.
- अधिकारी और व्यवस्था पर तंज कसा जा रहा है.
- आंदोलन में शिक्षक व्यवस्था मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं .
- शिक्षकों कहना है कि जब तक समस्या दूर नहीं होती कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.
- इस दौरान विद्यालयों में ताला लटका रहा, विद्यार्थी आए और चले गए, शिक्षण व्यवस्था बाधित रही.
- शिक्षकों के कार्य बहिष्कार के दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा.