सुलतानपुर :जिले के विकास खण्ड धनपतगंज के विसांवा ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का मामला सामने आया है. 04 अपात्रों को आवास का लाभ दे दिया गया है. डीएम ने ग्राम प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं. सचिव पर भी कार्रवाई तय मानी जा रही है. सचिव की संलिप्तता का पता लगाने के लिए जिला उद्यान अधिकारी और पीडब्ल्यूडी खंड 3 के अधिशासी अभियंता को संयुक्त रूप से मामले की जांच सौंपी गई है.
जिलाधिकारी जसजीत कौर के अनुसार ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव/ ग्राम विकास अधिकारी के करतूतों की जांच ग्राम सभा के जांच अधिकारी इंद्रजीत सिंह द्वारा कराई गई. जांच में बड़ी गड़बड़ी सामने आई. डीएम के निर्देश पर प्राथमिक जांच परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा की गई जांच में ग्राम प्रधान प्रह्लाद , तत्कालीन पंचायत सचिव प्रतीक सिंह और पंचायत सचिव / ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव की ओर से 04 अपात्रों को आवास योजना का लाभ देने की बात सामने आई है.