उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पात्र बने घपलेबाज, PM आवास योजना का लाखों रुपये लेकर चंपत - pradhan mantri awas yojana

यूपी के सुलतानपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का मामला सामने आया है. योजना में घोटाला करते हुए 59 परिवार धनराशि लेकर गायब हो गए.

scam in pm awas yojna
प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली

By

Published : Mar 21, 2020, 10:57 AM IST

सुलतानपुर:प्रधानमंत्री आवास योजना में इस बार योजना के पात्रों ने ही चपत लगाई है. पहली, दूसरी और तीसरे किस्त में दिए गए पैसे को लेकर 59 ऐसे परिवार हैं, जो गायब हो गए. उन्होंने न तो आवास बनवाया और न ही पैसे वापस कर रहे हैं, जिनके खिलाफ रिकवरी नोटिस जारी की गई है.

प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली.

इतने लोगों को बनाया गया था योजना का पात्र
जिले में 37,000 लोगों को इस बार प्रधानमंत्री आवास योजना का पात्र बनाया गया है, जिसमें से 36,850 लोगों के आवास पूर्ण हो चुके हैं. वहीं 396 ऐसे हैं, जो अभी अधूरे आवास के साथ पूरे होने की आशा देख रहे हैं. इन सबके बीच 59 ऐसे परिवार सामने आए हैं. जिन्होंने योजना की धनराशि तो ली लेकिन न आवास बनवाया और न ही पैसे वापस कर रहे हैं. गबन करते हुए खुद को लापता दर्शा दिया है.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ में कनिका कपूर पर एफआईआर दर्ज

विकास भवन के परियोजना अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी बताते हैं कि 37,000 आवास बनाने का लक्ष्य नियत किया गया था. जिसमें से 36,850 आवास तैयार कर लिए गए हैं. गत वर्ष के हिसाब से तस्वीर देखें तो 396 आवास अभी अपूर्ण हैं. 59 लोगों को रिकवरी नोटिस जारी की गई है. यह ऐसे लोग हैं, जिन्होंने न मकान बनाया है और न ही पैसा वापस कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details