सुलतानपुर : बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने जिले के कादीपुर मुख्यालय में बहुजन समाज पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने केंद्र के कृषि कानूनों को आड़े हाथों लेते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की जमीन का उद्योगपतियों के साथ सौदेबाजी की है और इसके एवज में भाजपा ने बड़ा चंदा लिया है. सतीश चंद्र मिश्रा ने अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि पार्टी ने राम मंदिर के नाम पर करोड़ों, अरबों रुपये बटोरे हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का फैसला सर्वोच्च न्यायालय ने सुनाया है. भाजपा बेवजह राम मंदिर निर्माण का क्रेडिट ले रही है.
बसपा प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने सब कुछ उद्योगपतियों के हाथों में सौंप दिया है. उन्होंने आगे कहा कि बड़े घरानों ने केंद्र सरकार से कहा कि एक चीज अब भी बच गयी है. जमीन हमें मिल जाए तो ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह हम भी मजबूत हो जाएं. इसके बाद कृषि कानून बनाया गया और उद्योगपतियों से किसानों के जमीन की सौदेबाजी की गयी. उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों ने कहा कि इससे जमीन पर पूरी तरह हमारा कब्जा हो जाएगा और हम उन्हें बेदखल कर देंगे. जब उद्योगपतियों ने चंदा पहुंचाया है तो कैसे जमीन की सौदेबाजी नहीं की जाएगी.