उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: लोगों पर चलाया सैनिटाइजर का फव्वारा, आग बबूला हुईं DM

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में सफाई कर्मियों ने ट्रेनों और उपकरणों पर सैनिटाइज करने के बजाए लोगों पर सैनिटाइजर चलाना शुरू कर दिया, जिससे जिलाधिकारी भड़क गईं और उन्होंने सफाई कर्मियों को जमकर फटकार लगाई.

सुलतानपुर में सफाईकर्मियों पर भड़कीं जिलाधिकारी
सुलतानपुर में सफाईकर्मियों पर भड़कीं जिलाधिकारी

By

Published : May 9, 2020, 12:09 PM IST

सुलतानपुर: इस समय प्रदेश के कई जिलों में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. सुलतानपुर जिले में भी कई प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से आ रहे हैं. वहीं मजदूरों के आगमन को देखते हुए सुलतानपुर जंक्शन को सैनिटाइज किया जा रहा है.

सुलतानपुर में सफाई कर्मियों पर भड़कीं जिलाधिकारी.

दरसल, शुक्रवार को सुलतानपुर जंक्शन को सैनिटाइज करने के लिए स्वच्छता दूत (सफाईकर्मी) भेजे गए थे, लेकिन इन सफाई कर्मियों ने फर्श के बजाय लोगों पर सैनिटाइजर का फव्वारा चलाना शुरू कर दिया, जिसके बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. यह देख मौके पर मौजूद डीएम सी इंदुमती का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इस दौरान डीएम सफाई कर्मियों पर भड़क गईं और उन्हें जमकर फटकार लगाई.

पढ़ें पूरा मामला
गुजरात के सूरत समेत कई स्थानों से इन दिनों ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में दो यात्री ट्रेन सुलतानपुर आ चुकी हैं. लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसके लिए सफाई कर्मियों को सैनिटाइजेश करने के निर्देश दिए गए हैं.

जिले के रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी की स्थिति हो गई, जब सफाई कर्मचारी ने सैनिटाइजेश उपकरणों से फर्श या ट्रेन को सैनिटाइज करने के बजाय लोगों पर सैनिटाइजर का फव्वारा चलाने लगे. इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई. घटना के बाद जिलाधिकारी ने सफाई कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details