सुलतानपुर : समाजवादी पार्टी युवजन सभा ने विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए जिला प्रशासन को हथकड़ी के साथ ज्ञापन सौंपा है. सपाइयों ने पुलिस वालों को हथकड़ी देने की मांग की है, जिससे कि फर्जी एनकाउंटर पर रोक लगाई जा सके.
समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ता सोमवार को हाथों में हथकड़ी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी के नाम का ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन से साथ हथकड़ी भी मुख्यमंत्री को भेजने की मांग की है. वहीं पुलिसकर्मियों को भी हथकड़ी देने की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस को हथकड़ी लगने से हो रहे फर्जी एनकाउंटर पर लगाम लग सकेगी.
समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव राहुल उपाध्याय ने कहा कि हमने जंजीर के रूप में हथकड़ी ज्ञापन के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा है. सीएम योगी के माध्यम से हथकड़ी को पुलिसकर्मियों को मुहैया कराया जाए. उन्होंने कहा कि बिना अपराध साबित हुए बेगुनाहों की एनकाउंटर के नाम पर हत्या न की जाए. अपराधी को टाटा सफारी की गाड़ी में बैठाया जाता है और हादसा टीयूवी गाड़ी में दर्शाया जाता है.