सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी के पूर्व छात्र सभा इकाई के जिलाध्यक्ष विकास चौरसिया के खिलाफ अपहरण का मुकदमा नगर कोतवाली पुलिस ने पंजीकृत किया है. इसकी विवेचना सीताकुंड चौकी पुलिस को सौंपी गई है. पति ने पत्नी की खोजबीन में जिलाधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक फरियाद की. आलम यह है कि मित्र पुलिस आश्वासन देकर उसको लौटा देती है.
दिनेश पाठक निवासी कोतवाली नगर अंतर्गत मोहल्ला विवेक नगर निवासी जब अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के पास पहुंचा तो उन्होंने प्रकरण को गंभीरता से लिया. नगर कोतवाल संदीप राय को महिला की खोजबीन कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं. एएसपी ने कहा कि अपहरण के मामले को गंभीरता से लीजिए और तत्काल जांच-पड़ताल कर सच को सामने लाइए.
सपा छात्रसभा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर लगा महिला को अगवा करने का आरोप - महिला के अपहरण का आरोप
सुलतानपुर में एक शख्स ने समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष पर अपनी पत्नी को अगवा करने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस महिला के अपहरण का मुकदमा दर्ज करने के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा सकी है. शख्स अफसरों की चौखट पर न्याय गुहार लग रहा है.
पढ़ें:शातिर चोरः शादी के लिए जिस लड़की को देखने गया, उसके घर में ही कर ली चोरी
दिनेश पाठक ने बताया कि जून 2021 में हमारी पत्नी को अगवा कर लिया गया था. उसने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के पूर्व छात्र सभा जिला अध्यक्ष विकास चौरसिया ने यह अपराध है. उसने नगर कोतवाली में मुकदमा लिखाया, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. दिनेश ने बताया कि विकास चौरसिया ने उसको जख्मी दिखाकर परिचय का लाभ लेते हुए वह घर आए थे और हमारी पत्नी को अगवा कर ले गए थे. घटना के बाद से विकास चौरसिया के परिजन लापता हैं और मोबाइल बंद है. दिनेश पाठक ने बताया कि हमारे दो बच्चे हैं.