उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में अधिवक्ता को बदमाशों ने पीटा, माफियाओं को हाइकोर्ट से दिलाया था झटका - advocate thrashed In Sultanpur

सुलतानपुर एक आरटीआई एक्टिविस्ट अधिवक्ता की बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी. अधिवक्ता ने हाल ही शहर के रसूखदार और माफियाओं से जुड़ा मुद्दा हाइकोर्ट में उठाया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 11:32 AM IST

सुलतानपुरः जिले के एक आरटीआई एक्टिविस्ट अधिवक्ता की सोमवार देर रात बदमाशों ने लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी. अधिवक्ता के बेहोश होने पर बदमाश फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने अधिवक्ता को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंच कर पुलिस ने मामले को लेकर पीड़ित से बातचीत की. पुलिस के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि अधिवक्ता रवींद्र प्रताप सिंह कोतवाली नगर के सिविल लाइन मोहल्ले के निवासी हैं. वह सोमवार रात कोतवाली क्षेत्र के बाबापुरम ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में अपने एक मित्र के घर गए थे. वहां से बाइक से घर लौटते समय रास्ते में क्रासिंग के पास घात लगाकर बैठे 7-8 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया, जैसे ही उन्होंने बाइक को स्टैंड पर खड़ा किया, बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. रवींद्र सिंह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. आवाज सुनकर मोहल्ले वाले उधर दौड़े, तो बदमाश भाग निकले. स्थानीय लोगों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने पुलिस को इस वारदात की सूचना दी.

बताया जा रहा है कि हाल ही में अधिवक्ता राम आशीष ने सत्ताधारी दल के नेता बजरंगी पांडेय को हाईकोर्ट में एक केस में हराया था. वहीं, उन्होंने एक भूमाफिया को भी करोड़ों की जमीन हड़पने के मामले में हाईकोर्ट से झटका लगवाया था. शहर के कई सरकारी, धार्मिक स्थलों पर हुए अतिक्रमण को लेकर अधिवक्ता रवींद्र सिंह पीआईएल और जन सूचना मांग चुके हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि इन्हीं रंजिश को लेकर उनके साथ यह घटना हुई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंःभाजपा सांसद कमलेश पासवान को 15 दिन में एसीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण का आदेश, जानिए क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details