उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: कोरोना से निपटने के लिए आगे आया रोटरी क्लब, DM को सौंपी गई पीपीई किट - Sultanpur DM indumati

सुलतानपुर रोटरी क्लब ने पीपीई किट मंगलवार को जिलाधिकारी को सौपी है. इन किट्स का इस्तेमाल कर स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ सकेंगे.

sln
सुलतानपुर

By

Published : Apr 28, 2020, 3:12 PM IST

सुलतानपुर:कोरोना से निपटने के लिए सरकार लगी हुई है. इसके साथ ही कई समाजसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं. इस बीच जिले का रोटरी क्लब भी सामने आया है. रोटरी क्लब ने हेल्थ वर्कर्स के लिए पीपीई किट का इंतजाम किया है. इन पीपीई किट को जिलाधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया है.

raw thumbnail

रोटरी क्लब के अध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को जिलाधिकारी सी इंदुमती के कार्यालय पहुंचे, जहां पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीवीएन त्रिपाठी की मौजूदगी में 50 पीपीई किट सौंपी गई. पीपीई किट में वे सभी उपकरण मौजूद हैं, जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक माने जाते हैं. कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन समाजसेवियों की मदद से व्यवस्थाएं कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details