सुलतानपुर:कोरोना से निपटने के लिए सरकार लगी हुई है. इसके साथ ही कई समाजसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं. इस बीच जिले का रोटरी क्लब भी सामने आया है. रोटरी क्लब ने हेल्थ वर्कर्स के लिए पीपीई किट का इंतजाम किया है. इन पीपीई किट को जिलाधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया है.
सुलतानपुर: कोरोना से निपटने के लिए आगे आया रोटरी क्लब, DM को सौंपी गई पीपीई किट - Sultanpur DM indumati
सुलतानपुर रोटरी क्लब ने पीपीई किट मंगलवार को जिलाधिकारी को सौपी है. इन किट्स का इस्तेमाल कर स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ सकेंगे.
सुलतानपुर
रोटरी क्लब के अध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को जिलाधिकारी सी इंदुमती के कार्यालय पहुंचे, जहां पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीवीएन त्रिपाठी की मौजूदगी में 50 पीपीई किट सौंपी गई. पीपीई किट में वे सभी उपकरण मौजूद हैं, जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक माने जाते हैं. कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन समाजसेवियों की मदद से व्यवस्थाएं कर रहा है.