उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रातों रात अमीर बनने की चाहत में अपनाया रंगदारी का फंडा, पहुंचे जेल - पुलिस अधीक्षक

सुलतानपुर जिला मुख्यालय से सटे कटका बाजार में व्यापारी से दो लाख की रंगदारी मांगी गई. व्यापारी ने रंगदारी मांगने की सूचना पुलिस को दी. जिससे पुलिस सक्रिय हो गई और चंद दिनों के भीतर ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है.

रातों रात अमीर बनने की चाहत में अपनाया रंगदारी का फंडा, पहुंचे जेल

By

Published : Apr 13, 2019, 7:59 PM IST

सुलतानपुर : गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कटका बाजार में व्यापारी से बदमाशों ने दो लाख रूपये की रंगदारी मांगी. रातों रात अमीर बनने की मनसा से बदमाशों ने रंगदारी मांगी.

फर्जी नंबर प्लेट की बाइक का प्रयोग करते थे.

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षकअनुराग वत्स


क्या है पूरा मामला
⦁ सर्राफा व्यापारी से दो लाख की रंगदारी मांगी.
⦁ इनके पास से तमंचा, जिंदा कारतूस, एक बाइक, 10,000 रुपये बरामद किए गए.
⦁ आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई कर पांच मुकदमे दर्ज किए .
⦁ पुलिस की सक्रियता पर चंद दिनों के भीतर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया.
⦁ कारोबारी कनक ज्वैलर्स के मालिक सुरेशकुमार सोनी से दो लाख वसूलने जा रहे थे
⦁ इसी बीच पुलिस ने निशानदेही के आधार पर दोनों को हिरासत में ले लिया.

पहले भी मांग चुके रंगदारी

⦁ सुरेश ज्वेलर्स जो थाना गोसाईगंज के इनायतपुर के रहने वाले हैं.
⦁ 50,000 रूपये की रंगदारी वसूल की थी.

दोनों आरोपियों के पास से फर्जी नंबर प्लेट के वाहन पकड़े गए हैं. यह दोनों पहले भी एक छोटे व्यापारी को निशाना बना चुके है. जिससे इनका मनोबल बढ़ गया और यह रंगदारी के जरिए पैसा कमाने के लिए दूसरे व्यवसाई पर निशाना लगाया. स्वाट टीम और सीओ सिटी श्याम देव के संयुक्त प्रयास से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

अनुराग वत्स ,पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details