सुलतानपुर: शिक्षक दंपति से गन पॉइंट के बल पर दिनदहाड़े जेवर और नकदी लूटे जाने का मामला सामने आया है. बदमाश ने दबंगई दिखाते हुए दंपत्ति की बाइक पर रखा टेलिविजन और पैसा, जेवर लेकर फरार हो गया. स्वाट टीम और नगर कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. प्रकरण सुलतानपुर जिला मुख्यालय के गणपत सहाय महाविद्यालय के पास का है.
सुलतानपुर में गन पॉइंट पर शिक्षक दंपति से लूटपाट - गन पॉइंट पर शिक्षक दंपति से लूटपाट
यूपी के सुलतानपुर में शिक्षक दंपति से लूट का मामला सामने आया है. दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाश जेवर, रुपये, घर में लगा एलईडी टीवी और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए.
कई दिन से चल रही थी रेकी
अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर निवासी निजी विद्यालय के शिक्षक दिलीप पांडे अपनी पत्नी और 1 बच्चे के साथ सुलतानपुर जिला मुख्यालय पर किराए के मकान में रहते थे. गणपत सहाय महाविद्यालय के पीछे शाम के समय वह अपने बेटे को पढ़ा रहे थे. इसी बीच बदमाश असलहे के बल पर घर में घुसा और बच्चे की कनपटी पर पिस्टल लगा दी. इसके बाद शिक्षक की पत्नी के शरीर के जेवर और नगदी लगभग 20,000 रुपये, एलईडी टीवी लेकर घर में रखी मोटरसाइकिल पर रखा और चंपत हो गया.
इस संबंध में सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के दीप नगर मोहल्ले में लूट की वारदात सामने आई है. दिलीप अपने बेटे आदित्य को पढ़ा रहे थे. इस बीच बदमाश आया और जेवर, नगदी लेकर चंपत हो गया. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.