सुलतानपुर: जनपद में रविवार (4 जुलाई) को एक बैंक कर्मचारी से लाखों रुपये की लूट का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस घटना की जांच कर रही है. एसपी ने मामले के खुलासे के लिए एक टीम गठित की है.
रविवार देर शाम को बैंक कर्मचारी आशीष कुमार यादव (32) पौने दो लाख रुपये लेकर बाइक से गांव जा रहा था. वहीं, बाइपास पर मिश्रपुर पुरैना गांव के प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचते ही दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे टक्कर मार दी. इससे आशीष बाइक समेत नीचे गिर गया. दोनों बदमाश तमंचा दिखाकर उससे पैसों से भरा बैग लेकर भाग गए. आशीष ने बताया कि बैग में करीब 1.75 लाख रुपये थे.