उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में बैंक कर्मचारी से पौने दो लाख रुपये की लूट

सुलतानपुर में बैंक कर्मचारी से दो बदमाशों ने पौने दो लाख रुपये लूट लिए. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया है.

By

Published : Jul 5, 2022, 11:57 AM IST

ईटीवी भारत
बैंक कर्मचारी से लूट

सुलतानपुर: जनपद में रविवार (4 जुलाई) को एक बैंक कर्मचारी से लाखों रुपये की लूट का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस घटना की जांच कर रही है. एसपी ने मामले के खुलासे के लिए एक टीम गठित की है.

रविवार देर शाम को बैंक कर्मचारी आशीष कुमार यादव (32) पौने दो लाख रुपये लेकर बाइक से गांव जा रहा था. वहीं, बाइपास पर मिश्रपुर पुरैना गांव के प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचते ही दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे टक्कर मार दी. इससे आशीष बाइक समेत नीचे गिर गया. दोनों बदमाश तमंचा दिखाकर उससे पैसों से भरा बैग लेकर भाग गए. आशीष ने बताया कि बैग में करीब 1.75 लाख रुपये थे.

यह भी पढ़ें: जौनपुर और सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा, 2 होमगार्ड समेत 5 की मौत

आशीष कुमार बैंक ऑफ बड़ौदा में काम करता है. वह गांव के लोगों से दस हजार रुपये तक का लेन-देन करता है. इसी के चलते सोमवार शाम वह बैंक शाखा हनुमानगंज बाजार बाइक से गया हुआ था और वहां से पैसे निकालकर गांव जा रहा था. तभी रास्ते में उससे दो बदमाशों ने लूट कर ली. उसके बाद आशीष ने कोतवाली देहात पुलिस को मामले की सूचना दी. वहीं, देहात थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय और सीओ लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ला मौके पर पहुंचे और जांच की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details