उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार का कहर: लखनऊ-बलिया हाईवे पर रोडवेज ने तीन को रौंदा, दो की मौत एक घायल - लखनऊ बलिया हाईवे पर सड़क हादसा

सुलतानपुर के लखनऊ बलिया हाईवे पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस ने अनियंत्रित होकर स्कूटी सवार पिता पुत्र सहित दो बच्चों को रौंद दिया. घटना में बच्चों की मौत हो गई. जबकि पिता गंभीर रूप से घायल है.

etv bharat
सुलतानपुर पुलिस

By

Published : May 16, 2022, 7:53 PM IST

सुलतानपुर:जनपद के लखनऊ-बलिया हाईवे पर एक बार फिर से तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. यहां उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस ने अनियंत्रित होकर स्कूटी सवार तीन लोगों को रौंद दिया. घटना में दो सगे भाई-बहन की मौत हो गई. जबकि पिता गंभीर रूप से घायल है. जबकि रोडवेज चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के मुताबिक राजीव कुमार नामक शिक्षक अपने बेटा और बेटी के साथ स्कूटी से मोतिगरपुर से आजमगढ़ की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के नेवादा मोड़ के निकट रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई और अपनी चपेट में स्कूटी सवार शिक्षक को ले लिया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आनन-फानन में पिता सहित बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गाय, जहां चिकित्सकों ने 14 वर्षीय दिव्यांशु को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-यूपी में उठाइए कैरावन और कैंपिंग का मजा, जानिए सरकार देगी कितनी सब्सिडी

वहीं, 12 वर्षीय दीपिका की हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां रास्ते में दीपिका की भी मौत हो गई. जबकि पिता का इलाज जारी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जानकारी परिजनों को दी गई. दोनों भाई बहन की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस के मुताबिक फरार रोडवेज चालक की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details