सुलतानपुर:जिले में पहुंचेहजारों श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए सरकार ने ट्रेनों के साथ ही रोडवेज की बसों को भी इस काम में लगाया है. रोडवेज ने रायबरेली डिपो से कुछ बसें सुलतानपुर मंगवाई थी. बसों के वहां पहुंचने के बाद चालकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. चालकों का आरोप है कि बसों को सैनिटाइज नहीं किया गया न ही उन्हें सुरक्षा संबंधी उपकरण दिये गए. ऐसे में संक्रमण सामने देख रोडवेज चालक-परिचालकों ने बसें ले जाने से हाथ खड़े कर दिए हैं. इनका कहना है कि हमारा भी परिवार है, कैसे हम अपना जीवन दांव पर लगाएं.
शुक्रवार की सुबह सुलतानपुर जंक्शन पर लुधियाना से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. सैकड़ों की तादाद में श्रमिकों की स्टेशन पर स्क्रीनिंग की जा रही है. बाहर रोडवेज बसों का बेड़ा खड़ा किया गया है. रायबरेली समेत आसपास के जिले से सरकारी बस पहुंची हैं, लेकिन इंतजाम नहीं होने से इन चालक-परिचालकों ने ड्यूटी करने से हाथ खड़े कर लिए हैं.
इसे भी पढ़ें:-पीएम की नीति और आर्थिक पैकेज से स्वावलंबी भारत का निर्माण होगा: सीएम योगी