उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर बस अड्डे पर खुली रोडवेज की पोल, चालकों को नहीं मिल रहा मास्क-सैनिटाइजर

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में हजारों श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लि रोडवेज ने रायबरेली डिपो से बसें मंगवाई थी. सुलतानपुर पहुंचने के बाद बस चालकों को न तो मास्क दिया गया और न ही सैनिटाइजर.

सुलतानपुर बस अड्डे पर खुली रोड़वेज की पोल
सुलतानपुर बस अड्डे पर खुली रोड़वेज की पोल

By

Published : May 15, 2020, 2:34 PM IST

सुलतानपुर:जिले में पहुंचेहजारों श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए सरकार ने ट्रेनों के साथ ही रोडवेज की बसों को भी इस काम में लगाया है. रोडवेज ने रायबरेली डिपो से कुछ बसें सुलतानपुर मंगवाई थी. बसों के वहां पहुंचने के बाद चालकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. चालकों का आरोप है कि बसों को सैनिटाइज नहीं किया गया न ही उन्हें सुरक्षा संबंधी उपकरण दिये गए. ऐसे में संक्रमण सामने देख रोडवेज चालक-परिचालकों ने बसें ले जाने से हाथ खड़े कर दिए हैं. इनका कहना है कि हमारा भी परिवार है, कैसे हम अपना जीवन दांव पर लगाएं.

चालकों को नहीं मिल रहा मास्क, सैनिटाइजर

शुक्रवार की सुबह सुलतानपुर जंक्शन पर लुधियाना से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. सैकड़ों की तादाद में श्रमिकों की स्टेशन पर स्क्रीनिंग की जा रही है. बाहर रोडवेज बसों का बेड़ा खड़ा किया गया है. रायबरेली समेत आसपास के जिले से सरकारी बस पहुंची हैं, लेकिन इंतजाम नहीं होने से इन चालक-परिचालकों ने ड्यूटी करने से हाथ खड़े कर लिए हैं.

इसे भी पढ़ें:-पीएम की नीति और आर्थिक पैकेज से स्वावलंबी भारत का निर्माण होगा: सीएम योगी

हमें रोडवेज प्रशासन रायबरेली की तरफ से कहा गया है कि आपको मास्क-सैनिटाइजर आवश्यक चीजें सुलतानपुर में मिलेंगी. यहां कुछ भी मुहैया नहीं कराया गया है.
रामअवतार,चालक

रात 2:00 बजे यहां आए हैं. कोई व्यवस्था देने वाला नहीं है. हम लोगों के भी छोटे-छोटे बच्चे हैं. कैसे जीवन संकट में डालें.
अनिल द्विवेदी,चालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details