उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर रोडवेज ने छात्रों को कुचला, 2 की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर आज एक रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र की हालत गंभीर है.

etv bharat
रोड एक्सीडेंट (सांकेतिक फोटो)

By

Published : Jun 22, 2022, 2:25 PM IST

सुलतानपुर:जिले में बुधवार सुबह अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक बाइक पर सवार तीन छात्रों को विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक घायल हुआ है. स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टाटिया नगर स्थित बाईपास की है.

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टाटिया नगर स्थित बाईपास के पास एक बाइक पर सवार तीन छात्र फरीदीपुर स्थित केएनआई कॉलेज जा रहे थे. टाटिया नगर पर पहुंचे ही दूसरी ओर से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी. घायल छात्र की गंभीर हालत देखकर डॉक्टर ने उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.

मृतक छात्रों की पहचान राजेशवर सिंह (23) पुत्र रमाकांत सिंह निवासी सैफाबाद थाना फुलवारी जिला बस्ती और शिवाकांत सिंह (23) पुत्र दीपक सिंह बहेला जौनपुर के रूप में हुई है. घायल छात्र की शिनाख्त कुलदीप यादव पुत्र चंद्र भान यादव के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें:ओवरलोड डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत

थाना अध्यक्ष गोसाईगंज संदीप कुमार राय ने बताया कि दोनों छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को हादसे से अवगत करा दिया गया है. तीसरे छात्र की लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सीय व्यवस्था की गई है. एआरटीओ प्रवर्तन और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details