सुलतानपुर: जिले में वाराणसी डिपो की बस हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रहा सीमेंट लदा ट्रक रोडवेज बस से टकरा गया. वाराणसी से लखनऊ जाते समय यह हादसा हुआ है. बस और ट्रक की टक्कर में चालक की मौके पर मौत हो गई. घायल परिचालक और यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल तीन यात्रियों को वापस भेज दिया गया.
- सुलतानपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है.
- विपरीत दिशा से आ रहा सीमेंट लदा ट्रक रोडवेज बस से टकरा गया.
- बस और ट्रक की टक्कर में चालक की मौके पर मौत हो गई.
- परिचालक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- दो-तीन यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के बाद भेज दिया गया.
वाराणसी डिपो की बस शुक्रवार की रात लगभग दो बजे सुल्तानपुर डिपो पहुंची. जहां अपने निर्धारित समय के बाद बस लखनऊ के लिए रवाना हुई. चालक कमला कांत उपाध्याय और सहायक परिचालक सूर्यकांत सिंह बस लेकर जा रहे थे. नगर कोतवाली के गभडिया चौकी के पास विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक सीधी बस से जाकर टकरा गया. हादसे के बाद लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी परिचालक और यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया.