सुलतानपुर: वाराणसी से लखनऊ जा रही रोडवेज बस के ऊपर अराजक तत्वों ने लंभुआ बाईपास के पास पथराव कर दिया. जिससे खिड़की के शीशे टूट गए. चालक की सूचना पर पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. रोडवेज बस चालक राम लखन यादव ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत करवाया कि वह बुधवार की सुबह अवध डिपो लखनऊ की बस को बनारस से लखनऊ लेकर जा रहा था. उसमें कुछ सवारी भी बैठी हुई थी.
सुलतानपुर: अराजक तत्वों ने रोडवेज बस पर किया पथराव, बाल-बाल बचे यात्री - बस पर पथराव
जनपद के लंभुआ बाईपास पर बनारस से लखनऊ जा रही अवध डिपो की बस पर पथराव कर अराजक तत्वों ने खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. बस चालक ने पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस अभी जांच कर रही है.
रोडवेज बस जैसे ही लंभुआ बाईपास के पुल के पास सुबह लगभग साढे़ चार बजे पहुंची वैसे ही वहां पर मौजूद आधा दर्जन से ज्यादा अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया. इस घटना में बस में बैठे यात्री बाल बाल बच गए. लेकिन शीशा टूटने से रोडवेज बस का काफी नुकसान भी हुआ. इस पथराव में बस के दाहिनी तरफ के तीन खिड़की के शीशे टूट गए. इसके बाद रोडवेज चालक तत्काल लंभुआ कोतवाली पहुंचा और पुलिस को लिखित तहरीर दी.
चालक ने बताया कि अराजक तत्वों द्वारा बस के ऊपर पथराव करने से काफी नुकसान हुआ है. बस में बैठे यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचाया, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर मिश्रा ने बताया कि चालक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.