सुलतानपुर : हरदोई से अयोध्या जा रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से टकरा गई, जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा प्रयाग-अयोध्या हाईवे पर हुआ. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचित किया और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र की है.
सुलतानपुर : रोडवेज बस और बोलेरो की टक्कर, 4 घायल - accident in sultanpur
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में प्रयाग अयोध्या हाईवे पर रोडवेज और बोलेरो की टक्कर होने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर सभी को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी देते जिला अस्पताल के डाॅक्टर.
हादसे के बाद हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. कूरेभार थाना अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया.