सुलतानपुर :20 जनवरी से 20 फरवरी तक जिले में यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम चलाया. शनिवार को शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समापन कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राएं तथा जिले के तमाम अधिकारी और महिला-पुरुष उपस्थित रहे.
सड़क सुरक्षा माह का समापन डीएम ने साझा किए अपने अनुभव
सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर हादसा पीड़ित परिवारों का सजीव चित्रण देख डीएम रवीश गुप्ता भावुक हो गए. उन्होंने अपने इंजीनियरिंग के अनुभव को दर्शकों के साथ साझा किया. उन्होंने लोगों को सड़क पर चलते समय नियमों का पालन करने और सावधान रहने को लेकर जागरूक किया. कार्यक्रम में एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेई की रचनाएं 'मां का दुलार तुम, भाई की भुजाएं तुम, पिता का अभिमान तुम, खुद को पहचानो तुम' पंक्तियां आकर्षण का केंद्र रहीं.
'नहीं बख्शे जाएंगे नियम तोड़ने वाले'
इस दौरान एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि नियमों को तोड़ना अच्छी बात नहीं है. हेलमेट नहीं लगाना अच्छी बात नहीं है. ऐसे लोगों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी. एसपी ने चेतावनी दी कि यदि कार पर काली फिल्म लगी है, तो हर हाल में पुलिस कार्रवाई करेगी.