सुलतानपुरःउत्तर प्रदेश में हादसों का दौर थमने का नाम ही ले रहा है. लखनऊ से सुल्तानपुर की तरफ आ रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के डिवाइडर पर जा चढ़ी. अनियंत्रित स्कॉर्पियो के डिवाइडर पर चढ़ने से एक्सप्रेस वे पर अफरा-तफरी मच गई. कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 घायलों को गंभीर स्थिति में सुलतानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने PRD जवानों को बढ़ाया भत्ता, फिर भी जवान नाराज, जानें कारण
मामला सुलतानपुर बल्दीराय थाना क्षेत्र के देहली बाजार गांव के निकट का है. जहां से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से सुल्तानपुर की तरफ आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो गाड़ी का चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और वाहन लेकर डिवाइडर पर चढ़ गया. इस दौरान एक्सप्रेस वे पर अफरा-तफरी मच गई. एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में स्थानीय लोग बीच-बचाव करने के लिए पहुंचे. वाराणसी जिले के जलसा थाना खरगूपुर गांव निवासी चालक अखिलेश कुमार मिश्र पुत्र दिवाकर मिश्र अपने साथ 5 लोगों को लेकर वाराणसी लौट रहे थे. मृतकों में छोटेलाल, विकास मिश्रा, चालक अखिलेश मिश्र व गिरिजा शुक्ला शामिल हैं.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना अध्यक्ष बल्दीराय प्रभाकांत तिवारी को दी. पुलिस बल भी मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. गुरुवार की देर रात हुई घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने विपुल श्रीवास्तव बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोगों को गंभीर स्थिति में सुलतानपुर जिला अस्पताल भेजा गया है. मृतक के परिजनों को वाराणसी में सूचना दे दी गई है. उनके आने के साथ शव का परीक्षण कर डेड बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी जाएगी. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आवागमन को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप