उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर सड़क हादसा, कई लोग गंभीर रूप से घायल

सुलतानपुर के अयोध्या-प्रयागराज राष्टीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इस दौरान एक इनोवा कार को दूसरी कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Jun 7, 2022, 8:44 PM IST

सुलतानपुर: जनपद के अयोध्या-प्रयागराज राष्टीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि दर्शनार्थियों को लेकर जा रही इनोवा कार को पीछे से आ रही कार ने ओवर टेक के दौरान जोरदार टक्कर मार दी. घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक मामला जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के द्वारिकागंज चौकी अंतर्गत बाबूगंज खेड़ी गांव के पास का है. स्थानीय लोगों के अनुसार चेन्नई के रहने वाले कई लोग अयोध्या में राम लला के दर्शन करने गए थे. दर्शन कर लौटते समय सभी इनोवा कार से आ रहे थे कि बाबूगंज खेड़ी गांव के पास पीछे से आई कार ने जोरदार टक्कर मार दिया. इससे इनोवा कार डीसीएम से भिड़ गई. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें- मालिक के लिए कुत्ते की शहादत लाई रंग, सुलतानपुर में बनेगा नंबर वन पशु चिकित्सालय

वहीं, इस दौरान गनीमत यह रही कि स्थानीय लोग तत्काल दौड़कर मौके पर पहुंचे और फौरन 108 एम्बुलेंस को बुलाया. एंबुलेंस के आते ही घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का इलाज जारी है. उधर स्थानीय लोगों ने घटना को अंजाम देकर भाग रही गाड़ी को भी पकड़ लिया है. पुलिस अब इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है. बता दें कि घायलों में अब तक न्नामलाई, मीनाक्षी के रूप में एक दर्शनार्थी की पहचान हुई है. बाकी की पहचान करने में पुलिस जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details