सुलतानपुरः लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर सोमवार की आधी रात को ट्रैक्टर व पिकअप में भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में आजमगढ़ के रहने वाले दो मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. मुकदमा दर्ज कर पिकअप को कब्जे में लिया गया है.
कोतवाली कादीपुर के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह के मुताबिक लखनऊ-बलिया राजमार्ग के पदारथपुर गांव के पास सुलतानपुर की ओर से जा रही ट्रैक्टर ट्राली को विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप पलट गई और ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए. यही नहीं ट्रैक्टर के दाहिने ओर के दोनों चक्के बाहर निकलकर दूर जा गिरे. ट्रैक्टर के पीछे ट्राली व पानी की टंकी भी बांधी गई थी.
ट्रैक्टर व ट्राली के नीचे ट्रैक्टर का चालक व उस पर बैठा एक व्यक्ति दब गया. स्थानीय लोगों ने दोनों को बाहर निकाला तो दिनेश कुमार (28) ग्राम सुरजनपुर जिला आजमगढ़ की मौत हो चुकी थी. वहीं, मनोज कुमार निवासी आजमगढ़ की हालत गंभीर थी, जिसे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर किया था, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया.
कोतवाली कादीपुर के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम में भेजकर परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. तहरीर के आधार पर हादसे का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पिकअप वाहन को कब्जे में लिया गया है. विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
Road Accident In Sultanpur: ट्रैक्टर-पिकअप में भीषण भिड़ंत में दो मजदूरों की मौत - two laborers death in sultanpur
यूपी के सुलतानपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. पिकअप और ट्रॉली की भिड़ंत में दो मजदूरों की मौत हो गई, दोनों आजमगढ़ के रहने वाले थे.
Road Accident In Sultanpur