सुलतानपुर: अखंडनगर थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. कार में सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दंपती का बेटा और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की दोपहर एक कार लखनऊ से आजमगढ़ की ओर जा रही थी. अचानक कार अनियंत्रित होकर अखंडनगर थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव के पास सड़क किनारे खाई में पलट गई. कार में सवार आजमगढ़ जनपद के बलरामपुर पुलिस चौकी के पास के निवासी अरुण कुमार (62), उनकी पत्नी संतोष देवी (56) की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जबकि, कार में सवार युवती गुड़िया (21) पुत्री प्रवीण कुमार और युवक नैतिक (18) पुत्र अरुण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो चुकी है. जबकि उनके दोनों बच्चों की हालत गंभीर है. दोनों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.