सुलतानपुर: मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में रविवार को विद्यालय से घर जा रहे चौकीदार को एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इस दौरान बाइक सवार चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया. फिलहाल पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है. वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.
बता दें कि मामला सुलतानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र का है. यहां गुड्डू उर्फ अर्जुन (19) मोतिगरपुर-गौसेसिंहपुर मार्ग स्थित मां शारदा शिक्षण संस्थान ऋषि नगर में चौकीदारी का काम करता था. स्कूल से ड्यूटी खत्म कर रविवार देर रात को गुड्डू बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. हादसे में गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-अज्ञात वाहन में महिला को रौंदा, मौके पर हुई मौत