उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड फौजी अफसरों की चौखट पर दे रहा अर्जी, भूमाफियाओं से जमीन बचाने की गुहार

सुलतानपुर में रिटायर्ड फौजी पिता भूमाफियाओं से अपनी जमीन बचाने के लिए सीएम योगी के अफसरों की चौखट पर अर्जी लगा रहा है. अफसरशाही का आलम यह है कि फौजी जो अब तक देश की सुरक्षा में तैनात रहा, अपनी सुरक्षा की मांग कर रहा है.

etv bharat
मोहम्मद फारुख

By

Published : Dec 12, 2022, 1:38 PM IST

सुलतानपुरःसामान्य नागरिकों को न्याय कहां मिलेगा, जब गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में तैनात जवान का परिवार ही भू माफियाओं से हैरान और परेशान हैं. सुरक्षाकर्मी का रिटायर्ड फौजी पिता भूमाफियाओं से अपनी जमीन बचाने के लिए सीएम योगी के अफसरों की चौखट पर अर्जी लगा रहा है. अफसरशाही का आलम यह है कि फौजी जो अब तक देश की सुरक्षा में तैनात रहा, अपनी सुरक्षा की मांग कर रहा है.

पीड़ित रिटायर्ड फौजी मोहम्मद फारुख

जिले के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत भरोसा परगना के सैफुल्ला गंज गांव में रहने वाले मोहम्मद फारुख ने लंबे समय तक सेना में देश की सुरक्षा की बागडोर संभाली. वहीं, अब मोहम्मद फारुख जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से मिलकर भूमाफियाओं से बचाने की गुहार लगा रहे हैं. उनका बेटा तौहीद अहमद पुत्र मो. फारुक इन दिनों गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा टीम में सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात है. वर्तमान समय में उसकी ड्यूटी राजधानी लखनऊ में सुरक्षा के बाबत लगाई हुई है.

पीड़ित परिजनों का कहना है कि गैंगस्टर अपराधी जलीस और जेडी उनकी जमीन हड़पने के लिए कुचक्र रच रहे हैं. बीते दिनों दहशत फैलाने के लिए उनके प्लाट पर कई जेसीबी मशीनें खड़ी कर दी गईं. स्थानीय पुलिस भी कोई सुनवाई नहीं कर रही है. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर ऐसे भूमाफियाओं पर लगाम लगाते हुए अपनी जमीन को बचाने की मांग की है.

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. राजस्व अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, पीड़ित रिटायर्ड सैनिक मोहम्मद फारुख 'मैं रिटायर्ड फौजी मोहम्मद फारुख हूं. मेरे तीन बेटे सेना में नौकरी कर रहे हैं. मेरी जमीन 11 नंबर है, जिस पर शातिर बदमाश भूमाफिया जलीस और जेडी कब्जा करना चाहते हैं. मैंने लंबे समय तक देश की सेवा की है. इसलिए मेरी भी कोई सेवा करे, यही मांग करते हुए जिलाधिकारी के पास आया हूं'.

पढ़ेंः फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज की जमीन पर कब्जे का प्रयास, पथराव में 2 छात्र घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details