सुलतानपुर : फर्जी वसीयत के जरिए जमीन हथियाने का कुचक्र रचने के मामले में किसान नेता की भाड़े के शूटरों ( hired shooters) ने हत्या कर दी थी. शुक्रवार को तीनों शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी सुलतानपुर ने शूटरों की गिरफ्तारी के साथ पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है.
सुलतानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय कस्बे में 27 नवंबर को राम आशीष वर्मा (Ram Ashish Verma) किसान नेता की ताबड़तोड़ गोलियां दागकर हत्या कर दी थी. इसमें परिजन विजय कुमार वर्मा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा रामअरज, धर्मराज और अमर बहादुर के खिलाफ पंजीकृत किया गया था.
इसे भी पढ़ेःसुलतानपुर: जमीन के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक युवक की मौत
पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इस घटना में शामिल तमंचा, कारतूस और स्कूटी भी बरामद कर ली गयी है. साथ में अवधेश उर्फ टिल्लू, मनोज कुमार और कांशीराम उर्फ मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है. इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.