उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

असली फूड इंस्पेक्टर को नकली समझकर लाठियों से पीटा, मुकदमा दर्ज - सुल्तानपुर की न्यूज

सुलतानपुर में असली फूड इंस्पेक्टर को नकली समझकर व्यापारियों ने लाठियों से धुन दिया. इसका मुकदमा थाने में दर्ज किया गया है.

etv bharat
सुल्तानपुर में फर्जी फूड इंस्पेक्टर के अंदेशे पर असली इंस्पेक्टर को व्यापारी ने लाठियों से पीटा, मुकदमा दर्ज।

By

Published : Dec 22, 2022, 5:31 PM IST

सुलतानपुरः जिले में असली फूड इंस्पेक्टर को नकली समझकर व्यापारियों ने लाठियों से धुन दिया. व्यापारियों ने सरकारी दस्तावेज भी फाड़ डाले. फूड इंस्पेक्टर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना से खाद्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से संजय कुमार को सदर तहसील क्षेत्र में तैनात किया गया है. वह कुड़वार विकासखंड अंतर्गत स्थित स्थानीय कुड़वार बाजार में हिंद किराना स्टोर पर गए. जांच करने से भयभीत व्यापारी ने लाठी से उन पर हमला कर दिया. आरोप है कि फूड इंस्पेक्टर की पीठ पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई. फूड इंस्पेक्टर के साथ मौजूद वाहन चालक और हमराही मृदुल कुमार सेनेटरी सुपरवाइजर भी भाग खड़े हुए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

कुड़वार थाना अध्यक्ष ने मौके से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जौनपुर के सुजानगंज थाने के घोरीपुर निवासी फूड इंस्पेक्टर संजय कुमार ने घटना की जानकारी जिला स्तरीय अफसरों को भी दे दी है. आरोपी की पहचान नाज गंजेहडी के रुप में की गई है.

फूड इंस्पेक्टर संजय कुमार का कहना है कि फूड आइटम की जांच करने हम दुकान पर गए थे. इसी बीच लाठी से हमला कर दिया गया. मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, कुड़वार थानाध्यक्ष संदीप राय का कहना है कि फर्जी फूड इंस्पेक्टर के संदेह पर आरोपी ने हमला कर दिया था. थाने पर आने पर जब उसे सत्ता की जानकारी हुई तो वह हैरान रह गया. मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details