उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: कोटेदारों ने जिलाधिकारी परिसर में किया प्रदर्शन - ration dealers protest in collectorate in sultanpur

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी हर्षदेव पांडे के समक्ष कोटेदारों ने प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि ब्लॉक गोदामों पर घटतौली कराई जा रही है और कोई भी कार्य ईमानदारी से नहीं किया जा रहा है.

कोटेदारों ने किया प्रदर्शन
कोटेदारों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 27, 2020, 2:42 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 2:58 PM IST

सुलतानपुर: जिले में कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पांडे के सामने कोटेदारों ने सरकारी अनाज के गोदामों में घटतौली से परेशान होकर आवाज उठाई है. कोटेदारों का कहना है कि हमें ईमानदारी से काम नहीं करने दिया जा रहा है. ब्लॉक गोदामों पर घटतौली कराई जा रही है. उनका कहना कि हम लोग भ्रष्टाचार से पीड़ित हो रहे हैं और हमें इस भ्रष्टाचार से बचाया जाए.

कोटेदारों ने किया प्रदर्शन.

घोटालों से परेशान कोटेदार
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले कोटेदारों ने कलेक्ट्रेट में एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि गोदाम प्रभारी बोरियों का वजन कर नहीं दे रहे हैं. 50 कुंतल का इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी लगाया गया है और इसके बावजूद बिना तोले ही बोरियां दी जा रही हैं. गोदाम में मशीन न होने के चलते राशन कार्ड पर पात्र गृहस्थी और अंत्योदय योजना का राशन नहीं मिल पा रहा है.

मशीन का संचालन करने की मांग
एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय ने कहा है कि ईपास मशीन का संचालन दुरुस्त किया जाए. ब्लॉक गोदामों पर घटतौली और भ्रष्टाचार दूर किया जाए. डोर स्टेप डिलीवरी प्लान जिन ब्लॉक गोदामों में लागू हैं, वहां ठेकेदार और विपणन निरीक्षकों की गठजोड़ से निकासी नहीं हो पा रही है.

वापस लौटे अपर जिलाधिकारी
संतोष कुमार पांडेय कहना है कि जो भी न्यूनतम भाड़ा सरकार की तरफ से ठेकेदारों को दिया जा रहा है, वह न्यूनतम भाड़ा हमें दिया जाए. हम गोदाम से खाद्यान्न उठाने के लिए तैयार हैं. अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पांडे को ज्ञापन देने के दौरान कोटेदारों ने कहा कि हम ईमानदारी से काम करना चाहते हैं, लेकिन हमें काम नहीं करने दिया जा रहा है. ब्लॉक गोदामों पर घटतौली की जा रही है. कोटेदारों की यह आरोप सुनकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन वापस लौट गए.

इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: विपणन निरीक्षकों को और अधिकार दिए जाने के खिलाफ कोटेदार

Last Updated : Jan 27, 2020, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details