सुलतानपुर: जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का दूसरा राशन वितरण चरण शुरू हो गया है, लेकिन ई-पॉश मशीन का नेटवर्क न होने से सैकड़ों की संख्या में परेशानी का सामना कर रहे हैं. राशन डीलर की दुकान पर घंटों इंतजार करने के बाद राशन लेने पहुंचे लोग खाली हाथ घर लौटने को मजबूर हो रहे हैं.
सर्वर न होने से राशन उपभोक्ताओं को रही परेशानी. अप्रैल माह में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का दूसरा चरण शुरू हो गया है, जिसमें पात्र गृहस्थी और अंत्योदय परिवारों को राशन दिया जाना है. इसके तहत सभी परिवारों को 5 किलो चावल मुफ्त देने की व्यवस्था है, लेकिन शुरुआत में ही ई-पॉश मशीनों ने व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. उपभोक्ता घंटों राशन की दुकान के सामने प्रतीक्षा करते रहे, लेकिन अधिकारियों ने ई-पॉश मशीनों के सही से संचालन के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
इसे भी पढे़ं-यूपी में लॉकडाउन के प्रथम चरण में दर्ज हुए 18,571 मुकदमे, 44,016 गिरफ्तार
राशन लेने पहुंचे उपभोक्ता अतुल ने बताया कि वह कि दो-तीन घंटों से राशन लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें राशन नहीं मिल पाया है. वहीं एक अन्य राशन उपभोक्ता अंजुम ने बताया कि सर्वर न होने के कारण हमें राशन नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण हम लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
सुबह के समय सर्वर न होने के कारण उपभोक्ताओं को राशन मिलने में परेशानी हो रही थी, लेकिन अब सर्वर ठीक हो गया है और उपभोक्ताओं को राशन वितरित किया जा रहा है. साथ ही राशन लेने पहुंचे लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन के लिए कहा गया है. उनके लिए दुकानों के सामने साबुन और बाल्टी रखी गई हैं.
-अभय सिहं, जिला पूर्ति अधिकारी