उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शव दफनाने को हुई खुदाई में मिली प्राचीन देव प्रतिमा - sultanpur news in hindi

सुल्तानपुर में शव को दफनाने के दौरान हुई खुदाई में प्राचीन देव प्रतिमा मिली है. डीएम के आदेश पर एसडीएम लंभुआ मामले की जांच कर रहे हैं.

Etv bharat
शव दफनाने को हुई खुदाई में मिली दुर्लभ देव प्रतिमा

By

Published : Jun 15, 2022, 10:28 PM IST

सुल्तानपुरः जिले में शव को दफनाने के दौरान हुई खुदाई में दुर्लभ देव प्रतिमा मिली है. डीएम के आदेश पर एसडीएम लंभुआ मामले की जांच कर रहे हैं.

मामला सुल्तानपुर जिले के लगभग कोतवाली क्षेत्र के कैथापुर ठुठवा गांव से जुड़ा है. स्थानीय रामचंद्र वर्मा (65) की मृत्यु के बाद गड्ढा खोदकर शव दफनाने की तैयारी चल रही थी. खुदाई के दौरान मजदूर का फावड़ा एक पत्थर से टकराया. जब पत्थर के बारे में पता लगाया तो पता चला कि कोई प्रतिमा है. इसके बाद प्रतिमा को सावधानीपूर्वक निकाला गया. यह भगवान विष्णु की प्राचीनतम प्रतिमा है.

प्राचीन प्रतिमा मिलने की खबर सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंच गए. वहीं, स्थानीय प्रशासन से डीएम ने जब इस बाबत पूछा तो एसडीएम लंभुआ महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने जांच शुरू कर दी. वह जल्द ही इसकी रिपोर्ट डीएम रवीश गुप्ता को सौपेंगे. बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर पुरातत्व विशेषज्ञों की राय भी ली जा सकती है कि यह मूर्ति कब की है और इसका क्या इतिहास है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details