सुलतानपुर:7 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में परिजनों ने ग्रामीणों के साथ कुड़वार-हलियापुर मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने की लाख कोशिश की, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. दरअसल, 7 महीने पर बच्ची को बहला-फुसलाकर हैवानियत की गई थी. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस कार्रवाई में शिथिलता देखते हुए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया.
सुलतानपुर: 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म, धरने पर बैठे परिजन - उत्तर प्रदेश खबर
यूपी के सुलतानपुर जिले में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद के परिजन सड़क पर बैठ गये. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
7 साल की बच्ची से दुष्कर्म.
पुलिस की लापरवाही से नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस के साथ खिलाफ नारेबाजी की और सड़कों पर धरना दिया. पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर धरने को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं रही. बता दें कि परिजन आरोपियों को फांसी देने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं उनकी मांग है कि दुष्कर्म के अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाए.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: दो गुटों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में एक की मौत
Last Updated : Mar 12, 2020, 11:54 PM IST