उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए हुआ था दीप यज्ञ, अराजक तत्वों ने तोड़ा - सुलतानपुर के सीता कुंड घाट

यूपी के सुलतानपुर के सीता कुंड घाट पर सवा लाख दीप यज्ञ का आयोजन किया गया था, जिसे गोमती मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने खंडित कर दिया. दीप यज्ञ का आयोजन राम मंदिर निर्माण के उद्देश्य से किया गया था.

दीप यज्ञ को अराजकतत्वों ने तोड़ा.

By

Published : Aug 12, 2019, 10:30 PM IST

सुलतानपुर:सीता कुंड घाट पर आयोजित सवा लाख दीपों का यज्ञ सोमवार को खंडित हो गया. गोमती मित्र मंडल से विवाद के चलते उनके पदाधिकारियों ने सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज के दीपक तोड़ दिए. मामले में मौनी महाराज ने प्रशासन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया.

दीप यज्ञ को अराजकतत्वों ने तोड़ा.
दीपों का यज्ञ हुआ खंडित-
  • सोमवार को सीता कुंड घाट पर सवा लाख दीप यज्ञ का आयोजन किया गया था.
  • इसमें शहर से बड़े पैमाने पर लोगों ने हिस्सा लिया था.
  • सवा लाख दीप यज्ञ का आयोजन राम मंदिर निर्माण के उद्देश्य से किया गया था.
  • आरोप के अनुसार गोमती मित्र मंडल इस यज्ञ में पहले से बाधा पहुंचाना चाह रहा था.
  • यज्ञ के दिन घाट पर लगाए गए दीपक तोड़ दिए गए.
  • मौनी महाराज ने गोमती मित्र मंडल के पदाधिकारियों पर हत्या करने की धमकी देने का आरोप लगाया.

पढ़ें:- नवंबर तक राम मंदिर के पक्ष में आएगा फैसला: अखिल भारतीय संत समिति

राम मंदिर निर्माण के उद्देश्य से सोमवार को सवा लाख दीप यज्ञ का आयोजन किया गया था. गोमती मित्र मंडल के लोगों ने दीपक तोड़ दिए. यहां से संतों को कई बार मारपीट कर भगाया जा चुका है. प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है. प्रण लिया कि दीप यज्ञ के पूरा होने तक गोमती नदी के तट पर निवास करेंगे.
-मौनी महाराज, सगरा पीठाधीश्वर

ABOUT THE AUTHOR

...view details