उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: रेलवे के निजीकरण को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - नार्दन रेलवे मेंस यूनियन

यूपी के सुलतानपुर जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों ने विभाग में निजीकरण को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वे रेलवे का निजीकरण नहीं होने देंगे.

शिव गोपाल मिश्र, महामंत्री, नार्दन रेलवे मेंस यूनियन.

By

Published : Jul 13, 2019, 7:24 PM IST

सुलतानपुर:निजीकरण के विरोध में रेल कर्मचारियों ने सुलतानपुर जंक्शन पर जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही रेल प्रशासन और भारत सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस दौरान नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि हम रेलवे का निजीकरण नहीं होने देंगे.

निजीकरण के खिलाफ रेल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन.
  • शनिवार को सुलतानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर में रेल कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया.
  • नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महामंत्री शिव गोपाल मिश्र शामिल होने पहुंचे.
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि रेल कर्मचारियों के हित में लड़ाई लड़ी जा रही है.
  • उन्होंने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि सदन में रेलवे का निजीकरण न करने का मामला उठा है.

'सदन में भी यह मामला उठा है कि रेलवे का निजीकरण नहीं होगा. अगर रेल अधिकारी जबरन कार्रवाई करेंगे तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे. रेल चक्का जाम की जो चेतावनी दी गई है. उसको रेल कर्मचारी मिलकर अमल में लाएंगे'
- शिव गोपाल मिश्र, महामंत्री, नार्दन रेलवे मेंस यूनियन

ABOUT THE AUTHOR

...view details