उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेल महाप्रबंधक कल करेंगे सुलतानपुर जंक्शन का निरीक्षण, जोरों पर तैयारी

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में दिल्ली से रेलवे महाप्रबंधक टीम के साथ मंगलवार को आ रहे हैं. रेलवे महाप्रबंधक को स्टेशन ऑल इज वेल दिखाने के लिए रात्रि में युद्ध स्तर पर काम जारी है.

etv bharat
रेल महाप्रबंधक कल करेंगे सुलतानपुर जंक्शन का निरीक्षण.

By

Published : Dec 2, 2019, 9:21 PM IST

सुलतानपुर: दिल्ली से रेलवे महाप्रबंधक अपनी टीम के साथ सुलतानपुर आ रहे हैं. ऐसे में स्टेशन को चाक-चौबंद और स्वच्छता अभियान को दिखाने पर खासा जोर दिया जा रहा है. वहीं स्टेशन अधीक्षक स्टेशन पर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होने का दावा कर रहे हैं.

सुलतानपुर जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचेंगे रेल महाप्रबंधक.

सुलतानपुर जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचेंगेरेलवे महाप्रबंधक

  • रेलवे महाप्रबंधक का 3 दिसंबर को सुलतानपुर जंक्शन का निरीक्षण कार्यक्रम तय है.
  • वह विशेष रेलगाड़ी से लखनऊ के मंडलस्तरीय अधिकारियों के साथ सुलतानपुर आएंगे.
  • इसमें परिचालन, इंजीनियरिंग, सिग्नल, रेल पथ , स्वच्छता, अस्पताल, डीजल लॉबी, वेटिंग रूम, कॉमर्शियल डिपार्टमेंट, रनिंग रूम, गार्ड एवं चालक, लाइटिंग और यात्री सुविधा समेत अन्य विभाग के आला अफसर शामिल हैं.

टीटी कर रहे पेंट
रेलवे महाप्रबंधक को ऑल-इज-वेल दिखाने के लिए राच में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. सड़क पर गिट्टी डालने के साथ ही मशीन के जरिए पानी से प्लेटफार्म की धुलाई की जा रही है. कई ऐसी सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं जो आज तक यात्रियों ने देखी नहीं थी. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब टिकट परीक्षक पुताई कर रहे हैं तो अफसरों के खौफ का अंदाजा क्या होगा.

वहीं यात्रियों का कहना है कि स्वचालित सीढ़ी कभी नहीं चलती है. यह तब चलती है, जब कोई अधिकारी आता है. चलाने वाला आता है, चलाता है और बंद करके चला जाता है. साथ ही यात्रियों का आरोप था कि सीढ़ी चलने का मतलब ही क्या है, जब तक यह नियमित तरीके से न चले.

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: मेनका गांधी करेंगी सीड बम का परीक्षण

स्टेशन को चाक-चौबंद करने की तैयारियां चल रही है. मंगलवार को सुबह 8 बजे विशेष रेलगाड़ी से रेलवे महाप्रबंधक आएंगे.
-लखन लाल मीना, स्टेशन अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details