उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: रेल महाप्रबंधक ने सीएमएस को फटकारा, बोले 1 सप्ताह में अपडेट करें व्यवस्था - रेल महाप्रबंधक ने सीएमएस को फटकारा

यूपी के सुलतानपुर में वार्षिक निरीक्षण के मौके पर उत्तर रेलवे के रेल महाप्रबंधक टीपी सिंह ने जिला जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान रेलवे अस्पताल में व्यवस्थाएं अपडेट नहीं होने पर सीएमएस को फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने सीएमएस( चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट ) को 1 सप्ताह के भीतर स्टॉक अपडेट करने और कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया.

etv bharat
उत्तर रेलवे के रेल महाप्रबंधक टीपी सिंह ने किया निरीक्षण.

By

Published : Dec 4, 2019, 3:56 AM IST

सुलतानपुरःमंगलवार को रेल महाप्रबंधक टीपी सिंह सुलतानपुर जंक्शन पहुंचे. उन्होंने इंजीनियरिंग, परिचालन, सिग्नल, रेल पथ , यात्री सुविधा, वाणिज्य समेत अन्य विभागाध्यक्षों के साथ विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. स्टेशन पर उतरते ही वह सीधे वाशिंग लाइन पहुंचे. वहां व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इसके बाद रेलवे अस्पताल में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

उत्तर रेलवे के रेल महाप्रबंधक टीपी सिंह ने किया निरीक्षण.

रेल महाप्रबंधक ने किया सुलतानपुर रेलवे स्टेशन का दौरा

इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं में बड़े स्टेशनों को तवज्जो दी जाती है. पहले बड़े स्टेशन पर व्यवस्थाएं और यात्री सुविधाएं बेहतर की जाती हैं. सुलतानपुर जंक्शन पर भी चीजें प्लान की जाएंगी और स्थापित कराई जाएंगी. रेल महाप्रबंधक के साथ निरीक्षण में उनकी टीम शामिल रही. इसके अलावा स्थानीय रेल अफसर, कर्मचारी मुस्तैद रहे. वहीं रेल यूनियनों की तरफ से विभिन्न समस्याएं उठाई गई और उसके जल्द समाधान का रेल महाप्रबंधक के आश्वासन भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details