उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में रेलवे फाटक नहीं खोलने पर बारातियों ने गेटमैन को पीटा - रेलवे विभाग

सुलतानपुर के लंभुआ थाना क्षेत्र के नरहरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बारातियों ने रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन को पीट दिया. बताया जा रहा था कि बराती गेटमैन पर फाटक खोलने का दबाव बना रहे थे. मना करने पर बारातियों ने उसकी पिटाई कर दी.

रेलवे फाटक नहीं खोलने पर बारातियों ने गेटमैन को पीटा.

By

Published : May 14, 2019, 11:00 PM IST

सुलतानपुर:जिले में बारातियों का हुड़दंग सामने आया है. लंभुआ थाना क्षेत्र के नरहरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर गेटमैन पर रेलवे क्रासिंग खोलने का दबाव बनाया. गेटमैन ने फाटक नहीं खोला तो बारातियों ने उस को जमकर पीटा. गेटमैन की तहरीर पर सरकारी कर्मचारी को पीटने समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

रेलवे फाटक नहीं खोलने पर बारातियों ने गेटमैन को पीटा.

क्या है मामला

  • जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र के नरहरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर भुल्लर यादव के घर जिले की कोतवाली देहात से बारात आ रही थी.
  • रात में करीब 9 बजे डीजे वाहन के साथ कार में बैठे कुछ बाराती 56 सी नरहरपुर रेलवे फाटक के पास पहुंचे. रेलवे फाटक पर तैनात रेल कर्मचारी अरविंद पर गेट खोलने का दबाव बनाने लगे.
  • अरविंद के गेट खोलने से मना करने पर बाराती नाराज हो गए और बारात लेट होने की बात कहते हुए उससे अभद्रता शुरू कर दी.
  • डीजे चालक , कार चालक समेत कुछ बाराती इस बीच गेटमैन अरविंद पर टूट पड़े और गालियां देते हुए उसे जमकर पीटा.
  • जिससे गेटमैन अरविंद गंभीर रुप से घायल हो गया.
  • मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.


बारातियों ने गेटमैन पर जबरन फाटक खोलने का दबाव बनाया था. मामले को संज्ञान में लेते हुए लंभुआ थाने में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. विवेचना कराई जा रही है, सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

-श्याम देव, प्रभारी क्षेत्राधिकारी, लंभुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details