सुलतानपुर: जिले में अफसरों की हठधर्मिता और अफसरशाही के विरोध में रेल कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं. सुलतानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर धरने के दौरान रेल कर्मचारियों ने भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद सहायक मंडल अभियंता की हठधर्मिता के खिलाफ जामकर नारे लगाए गए. रेल कर्मचारियों ने कहा कि आवासीय परिसर में पानी टपकते हैं. ऐसे में परिवार का रहना मुश्किल हो गया है.
नॉर्थन रेलवे मेंस यूनियन के सहयोग से बड़ी संख्या में कर्मचारी गुरुवार की सुबह प्लेटफार्म पर पहुंचे और अफसरों की कार्यशैली का विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए. कर्मचारियों ने भारत सरकार मुर्दाबाद और अफसरों की कार्यशैली के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया.