उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: अव्यवस्थाओं के विरोध में धरने पर बैठे रेलवे कर्मचारी

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में अव्यवस्थाओं को लेकर रेलवे कर्मचारी धरने पर बैठे हैं. जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर धरने के दौरान रेल कर्मचारियों ने भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

अव्यवस्थाओं के विरोध में धरने पर बैठे रेलवे कर्मचारी

By

Published : Sep 26, 2019, 5:19 PM IST

सुलतानपुर: जिले में अफसरों की हठधर्मिता और अफसरशाही के विरोध में रेल कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं. सुलतानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर धरने के दौरान रेल कर्मचारियों ने भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद सहायक मंडल अभियंता की हठधर्मिता के खिलाफ जामकर नारे लगाए गए. रेल कर्मचारियों ने कहा कि आवासीय परिसर में पानी टपकते हैं. ऐसे में परिवार का रहना मुश्किल हो गया है.

रेलवे में अव्यवस्थाओं के विरोध में धरने पर बैठे रेलवे कर्मचारी

नॉर्थन रेलवे मेंस यूनियन के सहयोग से बड़ी संख्या में कर्मचारी गुरुवार की सुबह प्लेटफार्म पर पहुंचे और अफसरों की कार्यशैली का विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए. कर्मचारियों ने भारत सरकार मुर्दाबाद और अफसरों की कार्यशैली के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया.

छतों में पन्नी लगाकर जीवनयापन कर रहे हैं. आवासों के ऊपर छत नहीं है, वहां से पानी की टंकी नहीं लगी है. कमरों में पानी टपक रहे हैं. लोग पॉलिथीन डालकर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं. रेलवे लाइन में सन् 60 के दशक की पाइपें बिछी हुई हैं. लोग गंदा पानी को मजबूर हैं. ऐसे में हमलोगों ने एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया है.

- सुरेश चंद्र दिवेदी, शाखा मंत्री, नॉर्थन रेलवे मेंस यूनियन

ABOUT THE AUTHOR

...view details