सुलतानपुर: सुलतानपुर जंक्शन के बाहर शुक्रवार की देर रात रेलवे कर्मचारियों ने डीए जब्त किए जाने को लेकर मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस रेल कर्मचारियों ने भारत सरकार और रेल मंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
सुलतानपुर जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस
यूपी के सुलतानपुर जंक्शन पर रेल कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकाला. कर्मचारियों ने डीए जब्त किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया है. वहीं इस दौरान रेल कर्मचारियों ने भारत सरकार और रेल मंत्री के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
सुलतानपुर जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों का प्रदर्शन
नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के आवाह्न पर बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी सुलतानपुर जंक्शन के बाहर एकत्र हुए. जहां पर डीए जब्त किए जाने का व्यापक पैमाने पर विरोध किया गया. मांग की गई कि उसे रेल कर्मचारियों को वापस किया जाए. कोविड-19 में जान की परवाह किए बिना रेल कर्मचारियों ने काम किया है. इस दौरान रेल कर्मचारियों ने भारत सरकार की तरफ से किए जा रहे उत्पीड़न और मुद्दों से अवगत कराया गया. इस दौरान व्यापक पैमाने पर रेल कर्मचारियों का समर्थन मांगा गया, जिससे कर्मचारियों के हित को सुरक्षित किया जा सके.
नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भारत सरकार को यह बताने के लिए कि रेलवे का निजीकरण न तो कर्मचारियों के हित में है और न ही पब्लिक के हित में है. इसी चेतावनी को देने के लिए सुलतानपुर जंक्शन के बाहर नार्दन रेलवे मेंस यूनियन की तरफ से मशाल जुलूस निकाला गया है. शाखा मंत्री सुरेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि इस कोरोना वायरस में अपनी जान की परवाह किए बिना कर्मचारियों ने काम किया है. ऐसे में डीए जब्त करना गलत है. इसे बहाल किया जाए.