उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर जंक्शन पर कैरिज क्लीनर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - suicide in sultanpur

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जंक्शन पर कार्यरत एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी तक उसकी आत्महत्या की वजहों का पता नहीं चल सका है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

सुलतानपुर
रेलवे कर्मचारी ने की आत्महत्या

By

Published : Jul 19, 2020, 12:02 PM IST

सुलतानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में सुलतानपुर जंक्शन पर तैनात कैरिज क्लीनर का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला है. रविवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि चतुर्थ श्रेणी का यह कर्मचारी बिहार राज्य के मुंगेर जिले का रहने वाला था.

बिहार राज्य के मुंगेर जिले का रहने वाला रामनरेश लगभग 5 साल पहले सुलतानपुर जंक्शन पर स्थानांतरित होकर आया था. यहां पर कैरिज क्लीनर पद पर उसे नियुक्त किया गया था. अविवाहित रामनरेश का शव रविवार की सुबह उनके कमरे में फंदे से लटकता हुआ देखा गया. इसके बाद हड़कंप मच गया. स्थानीय रेल कर्मचारियों ने इसकी सूचना सिविल पुलिस को दी.

मौके पर चौक घंटाघर इंचार्ज विजय गुप्ता समेत राजकीय रेलवे पुलिस पहुंची और घटना की तहकीकात में जुट गई. फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित करने के लिए स्थानीय लोगों से मदद ली है. फोन के जरिए संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details