सुल्तानपुर: सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जयसिंहपुर में बनी 3.5 किमी लंबी एयर स्ट्रिप के पास से सोमवार से रूट डायवर्ट (Purvanchal Expressway route diverted at Sultanpur) कर दिया गया है. अगले 15 दिनों तक ये रूट बंद रहेगा. बताया जा रहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप पर एक बार फिर फाइटर जेट गरजेंगे.
शुक्रवार को वायु सेना के अधिकारियों ने जिले के अधिकारियों के साथ जयसिंहपुर स्थित अरवल कीरी में बनी एयर स्ट्रिप का निरीक्षण किया था. बताया जा रहा है कि यहां फाइटर जेट उतारे जाएंगे. अरवल कीरी करवत में सेना के विमानों के उतरने और उड़ान भरने के लिए एक्सप्रेस वे पर एयर स्ट्रिप (Air strip of purvanchal expressway) का निर्माण हुआ है.
16 नवंबर 2021 को हुआ था लोकार्पण:इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर 2021 को जब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया था. उस समय भी सेना के लड़ाकू विमान एयर स्ट्रिप पर उतरे थे. लड़ाकू विमान ने यहां से उड़ान भरकर आसमान में करतब दिखाया था. बताया जा रहा है कि उस एयर स्ट्रिप के रख-रखाव का काम होना है. यूपीडा का कहना है कि यात्रियों को इस अवधि के दौरान बदले मार्ग का इस्तेमाल करना होगा.
45 मिनट तक चला था एयर शो:लोकार्पण के दौरान पीएम की मौजूदगी में लड़ाकू विमानों ने एयर शो के जरिए आपात लैंडिंग का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया था. इस दौरान भारतीय वायु सेना के जंगी बेड़े में शामिल लड़ाकू विमानों जगुआर, सुखोई और मिराज ने एक्सप्रेस वे पर जब बारी-बारी से लैंडिंग की. करीब 45 मिनट तक चले एयर शो के दौरान इन लड़ाकू विमानों ने न सिर्फ लैंडिंग की, बल्कि विमान में ईंधन भरने और तकनीकी परीक्षण भी करने का सफल प्रयोग भी किया था.
सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे रूट डायवर्ट, 25 जून को बहाल होगा यातायात
सोमवार से सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे रूट डायवर्ट (Purvanchal Expressway route diverted at Sultanpur) किया गया है. 25 जून को यातायात बहाल होगा.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे Purvanchal Expressway route diverted at Sultanpur सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे रूट डायवर्ट सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की एयर स्ट्रिप air strip of purvanchal expressway