सुलतानपुर: कोविड-19 से संक्रमित होने वालों की तादाद बड़े पैमाने पर बढ़ रही है, लेकिन अब भी कई ऐसे गैर जिम्मेदार हैं जो इसे मजाक के तौर पर ले रहे हैं. नाइट कर्फ्यू का अनुपालन नहीं करते हुए एक युवक रात 8:00 बजे दुकान बंद करके घर लौट रहा था. युवक को रोक कर एसपी ने कड़ी नसीहत दी. एसपी ने कहा कि कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. यह हंसने का बात नहीं है. इसका पालन न करने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा बुधवार की रात शहर में गश्त पर निकले हुए थे. शाहगंज चौकी से कुछ दूरी पर स्थित बाल मंडी चौराहे के पास जांच पड़ताल हो रही थी. उसी दौरान बहुत से लोग नाइट कर्फ्यू लागू होने के बावजूद घूमते नजर आए, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उनसे पूछताछ की और हर हाल में नाइट कर्फ्यू का अनुपालन करने का निर्देश दिया.